21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी : चौहान

Ranchi News : झारखंड की बदलती डेमोग्राफी, घुसपैठ, लचर कानून व्यवस्था और सरकार की वादाखिलाफी को लेकर लोगों में जनाक्रोश है. जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.

रांची. झारखंड की बदलती डेमोग्राफी, घुसपैठ, लचर कानून व्यवस्था और सरकार की वादाखिलाफी को लेकर लोगों में जनाक्रोश है. जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. पार्टी जनता के आक्रोश को उभारने के लिए छह संगठनात्मक प्रमंडलों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी. यह बात भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कही. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 19-20 सितंबर से शुरू होगी. इसका नेतृत्व पार्टी के छह वरिष्ठ नेता करेंगे. इनके साथ पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल रहेंगे. साथ ही सरकार की ओर से किये गये झूठे वायदों के बारे में लोगों को अवगत कराने का काम करेंगे. इसे लेकर विस्तार से कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. श्री चौहान रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

उत्पाद सिपाही की मौत हादसा नहीं, हत्या है

श्री चौहान ने कहा कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव नजदीक है. पिछले पांच साल तक हेमंत सरकार ने कुछ किया नहीं. अब चुनाव नजदीक आते ही खोखली घोषणा कर रही है. पांच साल तक नौकरी नहीं दी. अब युवा पूछने लगे हैं कि हमें तो मिला नहीं, आपको मिला क्या? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को पता था कि वह उत्पाद सिपाही की नियुक्ति नहीं कर पायेगी. इसलिए भर्ती का नाटक किया. ऐसे मौसम में युवाओं को दौड़ाया गया, जिसमें 16 नौजवानों ने जिंदगी खो दी. उत्पाद सिपाही की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है. अब कोविड वैक्सीन का बहाना बना रहे हैं. श्री चौहान ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री ने खुद कोविड वैक्सीन लगवायी. फिर प्रधानमंत्री से वैक्सीन की मांग की. अब बेफिजुल की बातें कर रहे हैं. कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं की जगह पुरुषों के नाम शामिल हैं. यह सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें