संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर व मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है. विद्यार्थी सीबीएसइ की आधिकारिक वेबासइट cbseacademic.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी किया गया है. इसकी मदद से विद्यार्थी सवालों का पैटर्न और मार्किंग स्कीम को बेहतर ढंग से समझ कर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी करने का उद्देश्य सिलेबस की एकरूपता और व्यापकता संबंधी दिशा-निर्देशों के साथ प्रश्नपत्र का प्रारूप प्रस्तुत करना है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड की ओर से सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग लिंक जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है