बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा सिमड़ा, बलिया, कुर्मीकिता, डोमनकिता आदि गांवों में एक सप्ताह तक चलने वाले प्रकृति पर्व करमा धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांव की बच्चियों द्वारा तालाब में स्नान कर डलिया में सात प्रकार के अनाज मूंग, चना, कुरथी, सरसों, जौ, घघरा एवं गेहूं का बीज बोया गया और व्रत रखने वाली बहनों ने डाली के चारों ओर घूम कर करमा नृत्य किया. यह पर्व प्रत्येक वर्ष भादो महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से शुरु होती है. बहन भगवान से अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. सप्ताह तक चलने वाले इस पर्व में प्रत्येक दिन सुबह शाम बहन ली के पास आकर करमा नृत्य करती है. डाली में जल देकर जावा को जगाया जाता है. मौके पर लक्ष्मी महतो, उषा महतो, गायत्री, महिमा, श्रुति, निशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पायल कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियंका महतो, निशु कुमारी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है