11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थ यात्रियों काे दिखेगा बदलाव, होगी सुखद अनुभूति : बादल पत्रलेख

बासुकिनाथ नपं क्षेत्र में 4.50 करोड़ की 19 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

बासुकिनाथ. नगर पंचायत बासुकिनाथ के सर्वांगीण विकास को लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख ने नपं के सभी बारह वार्ड क्षेत्रों में 4.50 करोड़ की लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया. पूर्व मंत्री बादल ने कहा कि बाहर से आनेवाले तीर्थयात्रियों को बासुकिनाथ क्षेत्र में बदलाव नजर आयेगा. नयी अुनभूति होगी. सरकार बासुकिनाथ के विकास के लिए प्रयत्नशील है. उबासुकिनाथ के चारों और रिंग रोड बनाने का काम चल रहा है. मेला क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा. बायपास रोड बन रहा है. इससे यहां रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी. बासुकिनाथ आनेवाले यात्री यहां रुकेंगे, यात्रियों का ठहराव से यहां का व्यवसाय बढ़ेगा, लोगों की आमदनी बढ़ेगी. हेमंत सोरेन की सरकार बासुकिनाथ मंदिर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर सभी बिंदुओं पर बारी-बारी से ध्यान दे रही है. बासुकिनाथ आस्था का केंद्र हैं. सभी के सकारात्मक सुझाव से यह सभी कार्य संभव हो रहा है. सभी को मिलकर बाबा बासुकिनाथ नगरी को चार चांद लगाने में सभी की सहभागिता जरूरी है. वाहनों का पार्किंग बने, कोई किसी को परेशान न करें. आवागमन में कोई कठिनाई न हो. पेयजल की सुविधा मिले, मुफ्त में बिजली, सभी को राशन, छात्रवृति, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां योजना, क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास करने का काम किया जा रहा है. मौके पर नपं प्रशासक अजमल हुसैन, एई शैलेश सिंह, श्यामसुंदर मोदी, भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, कुंदन किशोर, नगर अध्यक्ष रोहित रंजन, पूर्व वार्ड पार्षद पांचू दास, अनूप मंडल, सुबोध पंडा, बंटी राव, रामकृष्ण दत्ता, पवन गुप्ता, शिवरंजन तिवारी, धीरज राव, दिलीप साह, लाल बाबू, धीरज राव आदि मौजूद थे. इन योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन वार्ड -01 में नरेश भंडारी के घर से मंटू यादव के घर तक पीसीसी, खास जमीन पर आरसीसी नाला, मरांडी के घर से मैदान तक आरसीसी नाला, वार्ड संख्या-01 चोरखेदा मेन रोड से सुरेंद्र मंडल के घर तक पीसीसी, वार्ड संख्या-02 में ततवा टोला में मीरा देवी घर से ईश्वर मंडल घर तक आरसीसी नाला, जरमुंडी हटिया परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड संख्या-03 में सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड संख्या-04 में फुलधरिया टोला में भैरव राव घर से हरदयाल राव घर तक आरसीसी नाला, वार्ड 10 में बेलगुमा रोड से अनिरुद्ध पंडा घर तक पीसीसी रोड निर्माण, ककनियां बांध किनारे गार्डवाल निर्माण व बोल्डर पीचिंग कार्य, मनोज के घर से खटीक घर तक आरसीसी नाला ढक्कन सहित निर्माण, वार्ड संख्या-11 में बेलगुमा से काली मंदिर से नागेश्वर मांझी घर तक पीसीसी, टिपनारायण मंडल घर बजरंगबली मूर्ति तक आरसीसी नाला व बेलगुमा में काली मंदिर से नागेश्वर मांझी घर तक आरसीसी नाला, यात्री शेड तथा सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड संख्या-12 में कुरुवा टोला मेन रोड से सीताराम मुर्मू घर तक पीसीसी निर्माण, वार्ड संख्या-08 में सामुदायिक भवन निर्माण एवं वार्ड संख्या-06 में बनारसी लोहार के घर के पास आरसीसी नाला निर्माण कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें