वरीय संवाददाता जमशेदपुर
राज्य प्रशासनिक सेवा संघ पूर्वी सिंहभूम जिला का नया अध्यक्ष मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा को चुना गया है. अपर उपायुक्त योगेंद्र प्रसाद के स्थानांतरण के बाद जिले में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था. बैठक में बिहार मॉडल को अक्षरश: से लागू नहीं करने की बात कही गयी. यदि पूर्ण गठन के प्रस्ताव का वर्तमान स्वरूप यथावत लागू किया जाता है तो संघ उसे लागू न होने दे. संघ के पदाधिकारी को पुनर्गठन समिति में स्थान दिया जाये.सरकार का निर्णय स्वीकार्य नहीं :
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य कैबिनेट द्वारा 6 सितंबर 2024 को पारित भारतीय प्रशासनिक सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) विनियम 1997 के अंतर्गत गैर राज्य असैनिक सेवा के पदों को उप समाहर्ता के पद की समकक्षता संबंधी अधिघोषणा से राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी आहत हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. राज्य सरकार के इस निर्णय से संघ के पदाधिकारियों में काफी रोष है. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से केंद्रीय कार्यकारिणी को पुनर्गठन के संबंध में निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत किया. यदि सरकार की ओर से संघ के प्रस्ताव के विपरीत कार्य किया जाता है तो संघ आंदोलनात्मक कार्यवाही को जिले का पूर्ण समर्थन करेगा. बैठक में एनडीसी, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, एसडीएम, डीसीएलआर, सीओ घाटशिला, सीओ मानगो, डीपीआरओ, सीओ बहरागोड़ा, डीएसओ पूर्वी सिंहभूम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है