25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्नान करने के दौरान शक्ति घाट में डूबा छात्र

कहलगांव के शक्ति घाट में गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र गंगा नदी में डूब गया

कहलगांव के शक्ति घाट में गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र गंगा नदी में डूब गया. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बतायी जा रही है. किशोर की पहचान नप क्षेत्र के वार्ड 16 शिवकुमारी पहाड़ के पवन कुमार साह का पुत्र शेखर कुमार (14) के रूप में हुई है. किशोर अपने दोस्त के साथ बाल कटवाने के बाद गंगा स्नान करने गंगा नदी गया था. नदी में स्नान करने के दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. देखते ही देखते वह तेज धार में चला गया. उसके साथ गंगा स्नान करने आये दोस्तों ने घर वालों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार के लोग शक्ति घाट पहुंचे और प्राइवेट नाविकों की मदद से खोजबीन चालू की. ग्रामीणों तथा नप के पार्षद ने घटना की जानकारी सीओ को दी और एसडीआरएफ की टीम भेजने को कहा, ताकि शव को खोजा जा सके. खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना था कि आये दिन घाट पर डूबने की घटना घटते रहती है बावजूद एसडीआरएफ टीम कहलगांव में मौजूद नहीं रहती. अगर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहे, तो डूबने वाले को बचाया जा सकता है. देर शाम तक छात्र का पता नहीं लग सका था. किशोर गणपत सिंह उच्च विद्यालय के नवीं का छात्र था. चार भाई बहनों में वह तीसरे नंबर था. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गेरुआ नदी में डूबने से बच्ची की मौत

अमडंडा थाना क्षेत्र बोड़ा बथानी गांव के पास गेरूआ नदी पर बने पुल के पास नहाने के दौरान एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक वाल्मीकि तांती की पुत्री रेशम कुमारी(9) है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची अपने माता व अन्य परिजनों के साथ गेरूआ नदी में कपड़ा धो रही थी. नहाने के दौरान बच्ची गहरे पानी में चली गयी. नदी में पानी का रेत अधिक होने से वह पानी में बह कर कुछ दूर चली गयी और उसके परिजनों को पता नहीं चला. बच्ची को नहीं देख परिजनों ने उसे खोजबीन शुरु की, तो गेरूआ नदी में ही कुछ दूर पर बच्ची का शव दिखा. परिजनों ने शव को नदी से निकाला, तो उसकी मौत हो गयी थी. सूचना पर बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बोड़ा पाठकडीह पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार साह घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दे सन्हौला सीओ से सरकार से मिलने वाली सहायता राशि देने की मांग की. इस घटना की सूचना अमदंडा पुलिस की दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेज उचित कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें