11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन के शम्मी ने लुटेरों के कार से लेकर मोबाइल और रहने-खाने तक का खर्च उठाया

तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को हुए 3.70 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड में पुलिस ने पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम ने की है.

पूर्णिया तनिष्क लूटकांड. पीएमसीएच से फरार प्रिंस भी इसमें था शामिल संवाददाता, पटना तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को हुए 3.70 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड में पुलिस ने पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम ने की है.इनमें मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के राजाराम गोपालपुर का प्रशांत गौरव व मनियारी थाने के मघौर का बिट्टू कुमार पासवान, स्थानीय सरसी थाने के हेमनगर बलुआ का सोनू झा, रोहतास के डेहरी के खैराहा का अंकुश कुमार और पटना जिले के पिपरा थाने के नेवा ब्लाक (पुनपुन) का शम्मी आनंद शामिल हैं. शम्मी आनंद ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को फाइनेंशियल सपोर्ट किया था. अपराधियों को बाइक, मोबाइल, सिम, होटल समेत अन्य के खर्च को शमी उठाता था. यहां तक कि अपराधी घटना के बाद कहां और किस होटल में रुकेंगे, इसकी बुकिंग भी पहले से ही शम्मी कर देता था. इसके एवज में शम्मी को लूटकांड में पार्टनर बनाया गया था. पूछताछ में यह भी पता चला कि शम्मी चोरी की बाइक व छिनतई का मोबाइल फोन पहले से जुगाड़ कर रखा था. होटलों में अपरा धियों के नाम, पता व आइडी प्रुफ भी गलत देकर बुकिंग करता था. इस लूटकांड की साजिश में पीएमसीएच से फरार कैदी प्रिंस भी शामिल था. सुबोध समेत अन्य साजिशकर्ताओं को रिमांड पर लेगी पुलिस पूर्णिया के एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधियों में चार की गिरफ्तारी के बाद उनके चेहरे का तनिष्क शोरूम से मिले सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया, जो एक जैसा ही है. चारों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है और अन्य दो अपराधियों के नाम भी बताये हैं. इन अपराधियों ने बताया कि बंगाल के जेल में बंद सरगना सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस, भागलपुर के जेल में बंद कुख्यात बिट्टू सिंह, अभिजीत उर्फ प्रिंस व समस्तीपुर के पुल्लु सिंह की इस लूटकांड में संलिप्तता है. अभिजीत उर्फ प्रिंस हाल ही में पीएमसीएच से फरार हो गया है. एसपी ने बताया कि सुबोध, चंदन उर्फ प्रिंस, बिट्टू व पुल्लु को जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा. पटना में लुटेरों ने खपाया सोना तलाश में की जा रही छापेमारी सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने तनिष्क शोरूम से लूट का सोना पटना समेत अन्य राज्यों में खपाया है. इसकी बरामदगी के लिए एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार पांचों आरोपितों ने कई अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है, जो इस लूटकांड में शामिल है. पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस लूटकांड में अब तक कुल 12 अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इससे पहले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार और पश्चिम बंगाल कलियाचक का सनिउल शेख शामिल हैं. ये सातों अपराधी सहयोगी व लाइनर की भूमिका में शामिल थे. मुख्य सरगना प्रशांत का पटना में चल रहा था इलाज एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में शामिल प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई थी.वह हादसे में घायल हो गया था. सूत्राें के अनुसार, प्रिंस तीन सिंतबर की सुबह करीब तीन बजे फरार हुआ था. उसी से मिलने के लिए प्रशांत बेगूसराय से पटना आ रहा था. रास्ते में वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हाे गया. इसके अलावा बिट्टू पासवान को मुजफ्फरपुर से और अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी से गिरफ्तार किया गया. सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा से किया गया. एसपी ने बताया कि पटना में इलाजरत प्रशांत को हिरासत में लेने की सूचना न्यायालय को दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें