संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर की घटना में न्याय की मांग पर जूनियर चिकित्सकों के साथ आम जनता के मंच के आह्वान पर रात दखल अभियान के दौरान महानगर में विभिन्न जगहों पर सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गयी. उत्तर कोलकाता में शोभाबाजार से लेकर डनलप तक विभिन्न सड़कों पर लॉरी से लेकर बस एवं ऑटो की लंबी कतार देखी गयी. वहीं दक्षिण कोलकाता में हाजरा, चारू मार्केट एवं आसपास के इलाकों में भी सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गयी. शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर लोग सड़कों पर निकल कर वी डिमांड जस्टिस के नारे लगाते दिखे. लोगों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे सड़कों पर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. इधर, रविवार और दफ्तरों में छुट्टी होने के कारण दफ्तर जानेवाले लोग ज्यादा सड़कों पर नहीं थे, लेकिन इस बीच दुर्गापूजा की खरीदारी के लिए भी लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले थे. इसके कारण उन्हें घरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.श्यामबाजार में जूनियर डॉक्टरों ने बितायी रात
आरजी कर कांड की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी. इससे पहले जूनियर डॉक्टरों की ओर से ””रात दखल”” करने की घोषणा की गयी थी. इसके मद्देनजर रविवार पूरा महानगर सड़क पर आ गया. इस कार्यक्रम के तहत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार शाम श्यामबाजार इलाके में शांतिपूर्ण तरीके विरोध जताया. पूर्व घोषित कार्यक्रम को राष्ट्रगान गा कर शुरू किया. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. जूनियर डॉक्टरों ने श्याबाजार क्रॉसिंग पर रात बितायी. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों की ओर से नाटक, कविता पाठ आदि का मंचन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है