दुमका नगर.
सोनुवाडंगाल मुहल्ले के किराये के मकान युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक राकेश कुमार महथा (21) बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के आमाडीह टुघरी टोला का रहनेवाला था. वह ग्रामीण डाक सेवा में काम करता था. जानकारी के मुताबिक राकेश ने एक सितंबर को सोनुवाडंगाल मुहल्ले में किराया लिया था. रविवार को साथी किताब लेने गया था. शाम को लौटकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी ठकठकाने के बाद नहीं खोलने पर वेंटिलेटर से देखा तो उसे फंदे से लटका पाया. पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. साथी ने कहा कि राकेश तीन-चार दिनों से तनाव में था. भोजन भी नहीं करता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.दो पक्षों में मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
बोकारो.
बालीडीह थाना में सिजुआ निवासी अब्दुल रहीम अंसारी ने मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही अख्तर अंसारी, शमीम अख्तर, शोएब अख्तर, जाहिदा खातून, अजीजुव अंसारी, कमरूल अंसारी, नसरूल अंसारी, मोइन अंसारी, अताउल्ला अंसारी, असलम अंसारी को आरोपी बनाया है. कहा है कि वह रविवार को अपने जमीन पर गये थे, तभी सभी आरोपी एक मत होकर जान मारने की नीयत से पहुंचे. गाली देते हुए हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बचाव में आए बेटे को भी तलवार से वार कर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से जाहिदा खातून ने भी मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने अब्दुल रहीम अंसारी, वकील अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी, आजाद अंसारी, रउफ अंसारी को आरोपी बनाया है. कहा है कि सभी आरोपी मेरे घर में घुस कर दुर्व्यवहार करने लगे और गले से सोने की चेन छीन ली. जब शोर मचाने लगी तो पति पहुंचे और विरोध किया तो आरोपियों ने पति के सिर पर रड से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गये . उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है