22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Ban 1st Test: ऋषभ पंत और विराट कोहली इन, मोहम्मद शमी आउट, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में किए गए खास बदलाव

Ind vs Ban 1st Test: ऋषभ पंत की वापसी टीम इंडिया में हो गई है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. जानें किसे और मिली जगह

Ind vs Ban 1st Test: भारत ने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत ने लगभग 20 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए ब्रेक लेने से इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे. हालांकि मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके. यूपी के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी शुरुआती टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापस आ गए हैं और उम्मीद है कि वह पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ और टेस्ट मैच खेलेंगे. वह आखिरी बार टी20 विश्व कप के दौरान नेशनल टीम में थे. खबरों की मानें तो कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बुमराह शायद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कार्यभार के अनुसार और फिजिकल फिटनेस के मुताबिक चुनने की आजादी दी गई है.

मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 22 से 25 दिसंबर तक खेलने के बाद कुछ दिनों बाद 30 दिसंबर को पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस साल आईपीएल में ही शीर्ष स्तर के क्रिकेट में उनकी वापसी हुई. इस 26 वर्षीय तेजतर्रार बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप में भारत के खिताब जीतने वाले अभियान में राष्ट्रीय टीम में वापसी की.

शमी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए

शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था. आईपीएल में लगातार पांच छक्के गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी दयाल ने पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई. इस मैच के बाद उत्त्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज की मां बीमार पड़ गईं थीं. तब भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ प्रभावित किया. दयाल ने 2018 में पदार्पण के बाद 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके हैं.

केएल राहुल की भी टेस्ट टीम में वापसी

केएल राहुल भी टेस्ट टीम में लौट आये हैं जिन्हें हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद चोट लगी थी. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत बी के खिलाफ भारत ए के लिए 37 और 57 रन की शानदार पारी खेली. उम्मीद के मुताबिक रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना स्थान बरकरार रखा.

पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा

भारत का लंबा टेस्ट सत्र बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से शुरू होगा जिसका पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा. श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश इस श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट मैच होगा.

Read Also : Delhi Premier League: विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी, देखें वीडियो

बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के समापन के बाद भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें