17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Kanpur : संस्थान द्वारा लांच किया गया SATHEE ऐप अब CUET की तैयारी में भी करेगा छात्रों की मदद   

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी कानपुर ने विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद करने के उद्देश्य से लांच किये गये 'SATHEE' ऐप में CUET का नया सेक्शन जोड़ा है. 'SATHEE CUET' नामक यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विशेष रूप से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है.  

IIT Kanpur : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी कानपुर ने ‘SATHEE CUET’ नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेश किया है, जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद करेगा. SATHEE CUET छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में सहायता करने के लिए विस्तृत शैक्षिक संसाधन प्रदान करता है. इस प्लेटफॉर्म में प्रसिद्ध फैकल्टी मेंबर्स के रिकॉर्ड किये गये लेक्चर, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के साथ इंटरैक्टिव लाइव सेशन और प्रैक्टिस क्वेश्चंस का एक विस्तृत संग्रह शामिल है. 

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के तरीके बतायेगा एआई-ड्राइवेन मॉनिटर

इतना ही नहीं, यह प्लेटफॉर्म छात्रों की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एआई-ड्राइवेन मॉनिटर का भी उपयोग करता है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.iitk.ac.in/ के माध्यम से या ऐप स्टोर या Google Play से SATHEE ऐप डाउनलोड कर उसमें उपलब्ध CUET प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें : कोचीन शिपयार्ड में प्रोजेक्ट असिस्टेंट की 90 वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन  

छात्रों की जरूरत के अनुसार डिजाइन किया है ऐप

SATHEE CUET को CUET परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म का लक्ष्य न केवल छात्रों को परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, बल्कि उनके चुने हुए विषयों की गहरी समझ भी विकसित करना है, जिससे उन्हें अपनी उच्च शिक्षा यात्रा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिल सके. 

इससे पहले  SATHEE ऐप JEE, NEET, SSC, IBPS और ICAR परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा चुका है. SATHEE ऐप पर CUET प्लेटफॉर्म की लांच के साथ इसका विस्तार किया गया है. SATHEE CUET देश भर में आकांक्षी छात्रों के भविष्य को आकार देने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें