19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मोतिहारी में हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

Bihar News: बिहार पुलिस ने कोटवा व तुरकौलिया में छापेमारी की, जहां से चार बदमाश पकड़े गये.

Bihar News: मोतिहारी जिले के अलग-अलग जगहों से हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये. उनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. बताया जाता है कि नगर पुलिस ने रविवार रात एक बदमाश को संदेह के आधार पर पकड़ा, उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में उसने गिरोह अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा किया. साथ ही पुलिस को बताया है कि उनके पास भी हथियार है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोटवा व तुरकौलिया में छापेमारी की, जहां से चार बदमाश पकड़े गये.

आरोपियों के पास से हथियार बरामद

उनके पास से भी हथियार बरामद हुआ. पकड़े गये बदमाशों से सदर एएसपी शिखर चौधरी गहन पूछताछ में लगे हैं. पकड़े गये बदमाशों में कोटवा के बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के रामजी टोला का लालबाबू कुमार, कोइरगांवा का छोटू कुमार, तुरकौलिया का दीपक कुमार सहित अन्य शामिल हैं. बताया जाता है कि जून महीने में लालबाबू का हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस मामले में कोटवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन वीडियो में दिखने वाले हथियार को उसने खिलौना बताया.

Also Read: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे से तय नहीं होगा पारिवारिक बंटवारा, रैयत जीवित हैं तो वंशावली देना जरूरी नहीं

गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

प्लास्टिक का हथियार पुलिस के समक्ष लाकर भी दिखाया था, जिसके बाद कोटवा पुलिस ने थाने से ही उसको जमानत दे दिया था. लेकिन इसबार उसकी गिरफ्तारी के साथ देसी पिस्टल बरामदगी से यह साफ साबित होता है कि हथियार का सौदागर है. फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं. उनका कहना है कि अभी छापेमारी चल रही है. गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ हथियार की भी बरामदगी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें