11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ओपीडी की व्यवस्था डगमगायी, सवा 11 बजे तक किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं

Bihar News: गया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन तीन दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया था. लेकिन सवा 11 बजे तक किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं पहुंचे थे.

Bihar News: गया. एएनएमएमसीएच परिसर स्थित 221 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का तीन दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया था. यहां पर तीन विभागों में फिलहाल ओपीडी शुरू है. इसमें कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी शामिल है. नौ बजे से तीन बजे ओपीडी का समय निर्धारित किया गया है. सोमवार को अपने समय पर नर्सिंग स्टाफ, डाटा ऑपरेटर, अन्य कर्मचारी के साथ नोडल अधिकारी डॉ परशुराम प्रसाद मौजूद थे. यहां पर ओपीडी में दिखाने पहुंचे मरीज भी पर्ची कटवाकर दिखाने के इंतजार में बैठे हुए थे. लेकिन, 11:15 तक किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. मरीजों के सब्र का बांध टूट रहा था. काफी देर होने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने डॉक्टरों के नहीं आने की सूचना अधीक्षक को दी. आनन-फानन में अधीक्षक खुद यहां पहुंच गये. कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन का यही हाल यहां बना दिया गया है. शुरू में इस तरह का का रवैया रहा, तो बाद में भगवान ही मालिक है. ओपीडी के बाद यहां इनडोर चालू करने की बात की जा रही है. हर दिन यहां विभिन्न विभागों के 70 से अधिक मरीज ओपीडी में दिखाने पहुंच रहे हैं.

कर्मचारियों की हर जगह कमी

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को चलाने के लिए 349 पद सृजित किये गये हैं. इसमें अब तक विभाग से 13 की ही पोस्टिंग हुई है. एमआरआइ, सीटी स्कैन में टेक्निशियन की पोस्टिंग हो गयी है. मरीजों की अब तक यहां जांच शुरू नहीं की गयी है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि टेक्निशियन अगर जांच कर भी देंगे, तो रिपोर्टिंग के लिए डॉक्टर ही नहीं हैं. इतना ही नहीं न्यूरो फिजिशियन के ओपीडी की शुरुआत भी यहां पर की जानी थी. इसके लिए डॉक्टर ज्वाइन कर लिया. लेकिन, बाद में ड्यूटी पर ही नहीं आये. सीटीवीटी , नेफ्रोलाॅजी व नियोनेटोलॉजी में डॉक्टर की बहाली यहां नहीं की गयी है. इनके प्रतिनियुक्ति होने के बाद इलाज शुरू हो सकेगा.

इन डॉक्टरों का बनाया गया है रोस्टर

दिन- विभाग- डॉक्टर का नाम
सोमवार-कॉर्डियोलॉजी- डॉ अमित कुमार व डॉक्टर सिद्धनाथ सिन्हा
मंगलवार- कॉर्डियोलॉजी- डॉ अमन सिन्हा
बुधवार- कॉर्डियोलॉजी- डॉ अबू हुरैरा
गुरुवार-कॉर्डियोलॉजी- अमित कुमार व डॉ सिद्धनाथ सिन्हा
शुक्रवार- कॉर्डियोलॉजी-डॉ अमन सिन्हा
शनिवार- कॉर्डियोलॉजी- डॉ अबू हुरैरा
सोमवार- यूरोलॉजी- डॉ गौरव मिश्रा
मंगलवार- यूरोलॉजी- डॉ कौशल
गुरुवार- यूरोलॉजी- डॉ कौशल
शुक्रवार- यूरोलॉजी- डॉ गौरव मिश्रा
मंगलवार- न्यूरो सर्जरी- डॉ सत्येंद्र कुमार
बुधवार- न्यूरो सर्जरी- डॉ जैनेंद्र कुमार
गुरुवार- न्यूरो सर्जरी- डॉ सत्येंद्र कुमार
शुक्रवार- न्यूरो सर्जरी- डॉ जैनेंद्र कुमार
टाइम में सुधार लाने की दी गयी है चेतावनी

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

नोट- नौ बजे ओपीडी की शुरुआत हर हाल में हो जानी चाहिए. डॉक्टर के नहीं पहुंचने की सूचना पर तुरंत ही यहां पहुंच कर जांच की है. टाइम में सुधार लाने के लिए सभी को चेतावनी दी गयी है. इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. कोशिश की जा रही है कि यहां की सुविधा लोगों को आसानी से मिल जाये.
डॉ विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें