12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mental Health: जब समस्याएं घेर लें, आत्महत्या जैसे विचार आए, तब डिप्रेशन और स्ट्रेस से लड़ने के तरीके

Mental Health: क्या आप डिप्रेशन और स्ट्रेस से जूझ रहे हैं और नहीं समझ पा रहे कि कैसे राहत पाएं? इस आर्टिकल में हम आपको डिप्रेशन और तनाव से निपटने के सरल और प्रभावी तरीके बताएंगे. तनाव और अवसाद से लड़ने के इन उपायों को अपनाकर आप एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं

Mental Health: जिंदगी में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब हमें लगता है कि हम अपनी परेशानियों में फंस गए हैं. और इन से अब बाहर निकल ही नहीं सकते. जिसके बाद हम कुछ गलत कदम उठा लेते है. यहां तक की आत्महत्या के ख्याल से भी गुजर जाते है. और इन समस्याओं के बीच हम अपनी जिंदगी को (अपने जीवन) को बहुत की मुश्किल और खराब बना लेते हैं. हम समस्याओं से लड़ने और उसे हल न कर पाने के कारण खुद कमजोर और हेल्पलेस समझने लगते हैं. लेकिन हर समस्या का समाधान होता है. अगर समस्या बनी है, तो समाधान भी निकलेगा. आप धैर्य रखें, बेचैनी और हड़बराहर में कोई गलत कदम न उठाएं.

जीवन में कठिनाई आती है. तो उसका निदान भी होता है. भगवान के दिए इस जीवन की अपने शरीर (व्यक्तित्व) की रक्षा करना इंसान का कर्तव्य होता है. लेकिन ये सच है कि ऐसे हालात में हमें समझ नहीं आता कि क्या करें, किससे बात करें, और कैसे बाहर निकलें. इस दौर में डिप्रेशन और स्ट्रेस हमारे सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. यह एक ऐसी स्थिति होती है जहां इंसान अंदर से टूटने लगता है, मगर बाहर से सब ठीक होने का दिखावा करता है. लेकिन इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप इन परेशानीयों से कैसे बाहर निकल सकते है. और कैसे खुद को पहले से मजबूत और बेहतर बना सकते हैं.

Also Read: Mental Health: अपनी ओवर थिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये प्रभावी तरीके

Also Read:Child Mental Safety: बच्चों के सुरक्षित बचपन के लिए माता-पिता को बनना होगा उनका पहला गुरु

डिप्रेशन और स्ट्रेस क्या है?

डिप्रेशन एक मानसिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति खुद को हमेशा उदास, थका हुआ और कमजोर महसूस करता है. उसे किसी काम में दिलचस्पी नहीं रहती, और कई बार उसके मन में निराशा और खुद को नुकसान पहुंचाने के ख्याल आने लगते हैं. स्ट्रेस, यानी तनाव, वो स्थिति है जब इंसान पर काम का, जीवन की मुश्किलों का या रिश्तों में चल रहे खटपट का बोझ बढ़ जाता है. हर इंसान को कभी न कभी तनाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब यह बहुत ज्यादा हो जाए, तो यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है.

समस्याओं से घिरे लोगों की मानसिकता

जब इंसान बार-बार असफल होता है या उसकी उम्मीदें टूटने लगती हैं, तो वह अपने जीवन को बेकार समझने लगता है. कई बार, वह सोचता है कि उसकी परेशानियों का कोई हल नहीं है. यह सोच धीरे-धीरे उसे डिप्रेशन और तनाव की गहरी खाई में धकेल देती है. वह खुद से लड़ने की ताकत खोने लगता है और कई बार खुद को खत्म करने का ख्याल भी आने लगता है. ऐसी स्थिति में इंसान को लगता है कि उसकी समस्याएं इतनी बड़ी हैं कि उनसे बाहर निकलना असंभव है। लेकिन असलियत यह है कि हर समस्या का समाधान होता है. बस हमें उसे खोजने और मदद मांगने की ज़रूरत होती है.

बात करें, ये बहुत जरूरी है

खुद के जीवन को खत्म करने या गलत दिशा में ले जाने से बेहतर है बात करना. अपने किसी करीबी से, चाहे वह आपका दोस्त हो, परिवार का सदस्य हो या कोई अन्य भरोसेमंद व्यक्ति, अपनी बात साझा करें. समस्या को व्यक्त करने से आप हल्का महसूस करेंगे और शायद आपको कोई ऐसा सुझाव मिल जाए, जो आपकी मदद कर सके.

मेडिटेशन और योग

खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है. इसके लिए योग और मेडिटेशन मानसिक शांति के बेहतरीन साधन हैं. रोज़ाना थोड़े समय के लिए ध्यान लगाना या योग करना आपके मन को शांत करता है और स्ट्रेस से निपटने में मदद करता है. यह आपको आपकी भावनाओं पर नियंत्रण करने की ताकत देता है और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है.

रूटीन बनाएं

खुद को अहमियत दे, जब आप डिप्रेशन या स्ट्रेस में होते हैं, तो आपका मन किसी काम में नहीं लगता. ऐसे में अपने दिन का रूटीन बनाना और उसे फॉलो करना बेहद ज़रूरी है. यह आपको डिसिप्लिन में रखेगा और आपके दिमाग को व्यस्त रखेगा, जिससे नकारात्मक विचारों के लिए जगह नहीं बचेगी.

स्वस्थ खानपान से बहुत फायदा मिलेगा

खानपान का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. जब आप पौष्टिक आहार लेते हैं, तो आपका शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं. हरी सब्जियां, फल, नट्स और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है और मन शांत रहता है.

लिखने की आदत डालें

सोचने से बेहतर है आप अपने विचारों और भावनाओं को डायरी में लिखे. इससे आप अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं और अपने मन को हल्का महसूस कर सकते हैं. लिखना एक स्वस्थ आउटलेट प्रदान करता है, जिससे आप अपनी समस्याओं का समाधान खोज सकते हैं.

सकारात्मक सोच

यह आसान नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे अपनी सोच को सकारात्मक बनाना बेहद ज़रूरी है. जब आप सकारात्मक तरीके से सोचते हैं, तो आपकी समस्याएं भी उतनी बड़ी नहीं लगतीं. खुद पर विश्वास रखें कि आप इन मुश्किलों से बाहर आ सकते हैं.

मदद लेने से न हिचकिचाएं

अगर आपको लगता है कि आप अकेले इन सब चीजों से नहीं निपट सकते, तो प्रोफेशनल हेल्प लेने में कोई बुराई नहीं है. कई बार, मनोवैज्ञानिक या काउंसलर आपकी स्थिति को बेहतर समझ पाते हैं और सही मार्गदर्शन कर सकते हैं. मदद मांगना आपकी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है.

छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लें

जीवन में छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढना बेहद ज़रूरी है. चाहे वह एक अच्छी किताब हो, फिल्म हो, संगीत सुनना हो या दोस्तों के साथ समय बिताना हो. इन छोटे-छोटे पल आपको सुकून देते हैं और आपको जीवन की अच्छी चीजों की याद दिलाते हैं.

यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. अगर आप गंभीर डिप्रेशन या स्ट्रेस से गुजर रहे हैं, तो कृपया एक योग्य मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से संपर्क करें.

डिप्रेशन और स्ट्रेस से निपटने के प्रभावी तरीके कौन से हैं?

डिप्रेशन और स्ट्रेस से निपटने के लिए सकारात्मक सोच, योग और मेडिटेशन, और सही खानपान के तरीके अपनाएं. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद भी लें. इन उपायों से आप मानसिक शांति और संतुलन पा सकते हैं.

डिप्रेशन और स्ट्रेस से राहत पाने के लिए कौन से उपाय सबसे प्रभावी हैं?

डिप्रेशन और स्ट्रेस से राहत पाने के लिए नियमित रूप से योग और मेडिटेशन करें, सकारात्मक सोच अपनाएं, और संतुलित आहार लें. इसके साथ ही, अगर जरूरत हो तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह लें.

तनाव और डिप्रेशन से बाहर आने के लिए क्या करें?

तनाव और डिप्रेशन से बाहर आने के लिए खुद से बात करें, योग और मेडिटेशन करें, और हेल्दी डाइट अपनाएं. पेशेवर काउंसलिंग भी मददगार साबित हो सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें