सिमरी बख्तियारपुर . बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड संख्या दस में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को अपना निशाना बनाते हुए दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर रात चोरों ने सिमरी गांव के वार्ड संख्या दस स्थित रामजानकी ठाकुड़बाड़ी मंदिर व इसी वार्ड के हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का दानपेटी का ताला तोड़कर कर नगदी सहित अन्य साउंड सिस्टम की चोरी कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लोगों को सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब आसपास के लोगो सुबह-सुबह दर्शन करने मंदिर पहुंचे. लोगों ने देखा कि मंदिर की दानपेटी गायब है. जिसके बाद दानपेटी की खोजबीन की गयी तो मंदिर से करीब पचास मीटर की दूरी पर स्थित एक सरकारी विद्यालय के परिसर में दानपेटी टूटी हुई मिली. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना बख़्तियारपुर पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. यहां बताते चले कि इससे पूर्व भी रामजानकी ठाकुड़बाड़ी मंदिर में कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है