17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज के निकट से हटाया गया अतिक्रमण, आज भी चलेगा अभियान

महिला कॉलेज के निकट से हटाया गया अतिक्रमण, आज भी चलेगा अभियान

जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मुख्य सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर एक बार फिर जिला प्रशासन सजग हुआ व सोमवार को वीर कुंवर सिंह चौक के निकट से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगर निगम, आरसीडी व जिला प्रशासन के सहयोग से वीर कुंंवर सिंह चौक स्थित रमेश झा महिला कॉलेज के निकट के अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराया गया. पिछले दो दिनों से निगम द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक से जयप्रकाश उद्यान तक अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग करायी गयी. जिसके बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को लोगों ने बताया कि उन्हें वेंडर लाइसेंस दिया गया है. ऐसे में उन्हें नहीं हटाया जाये. जिसके बाद सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा व एसडीपीओ आलोक कुमार पहुंचे. जहां वार्ता के बाद बिना लाइसेंस वाले अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने का निर्णय लिया गया एवं महिला कॉलेज के सामने हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया. साथ ही गांधीपथ रोड के निकट मीट दुकान को भी हटाया गया. नगर उपायुक्त अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक से जयप्रकाश उद्यान तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलेगी. उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. अगले दो दिनों तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. मौके पर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी कहरा सहित बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. फोटो – सहरसा 10 – अतिक्रमण हटाता बुलडोजर फोटो – सहरसा 11 – मौके पर मौजूद एसडीओ एसडीपीओ व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें