28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में युवक को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

लोगों ने की आरोपित की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर जान बचाई फोटो:42-नरपतगंज थाना में गिरफ्तार चाकूबाजी के आरोपी. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर चौक पर आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों ने जहां घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं भीड़ ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने अथक प्रयास के बाद आरोपित युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद हिरासत में लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रविवार रात फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने नरपतगंज थाना पहुंचकर मामले में कई बिंदुओ पर जांच करते हुए थानाध्यक्ष को कार्रवाई के के निर्देश दिये. घायल युवक में फतेहपुर पंचायत के वार्ड 20 निवासी शंकर बहरदार पिता पोहपलाल बहरदार बताया जा रहा है. शंकर बहरदार रविवार शाम फतेहपुर में ही था. इसी बीच पड़ोस के ही सुनील ठाकुर ने आपसी विवाद को लेकर शंकर बहरदार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोगों का भीड़ ने भाग रहे आरोपी सुनील ठाकुर को पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में शामिल आरोपित फतेहपुर वार्ड 20 निवासी सुनील ठाकुर, दशरथ बाहरदार, राजेश बहरदार, शिवजी बाहरदार व जदिया निवासी नंदकिशोर मुखिया को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. ——————– दो बाइकों की टक्कर में दो युवक जख्मी, रेफर फोटो:43- घायल युवक का इलाज करते चिकित्सक. भरगामा. दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया. भरगामा प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं दोनों की स्थिति बिगड़ता देख अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि भरगामा वार्ड संख्या 5 निवासी शंभु मंडल के 28 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार ब्लॉक चौक से अपने घर जा रहा था. जबकि प्रखंड के खरहट बरमोतरा वार्ड संख्या एक निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपने ससुराल रघुनाथपुर से घर जा रहा था. इसी क्रम में दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी सूचना घायल युवक के परिजन को दे दी गयी है. जबकि दोनों युवकों के सर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इधर ड्यूटी पर मौजूद डॉ आभा ने बताया कि दोनों युवकों के सर से काफी मात्रा में खून निकला है व स्थिति काफी गंभीर है. इसी के मद्देनजर दोनों घायल युवकों को अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें