14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को साक्षर बनाने का संकल्प लेने का किया अनुरोध

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना के सभागार में सोमवार को रोजगार पूरक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना के सभागार में सोमवार को रोजगार पूरक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसी के साथ महिला एवं बाल विकास निगम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शुरू दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इसके तहत जिले के लखीसराय सदर एवं रामगढ़ चौक बाल विकास परियोजना के विभिन्न आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके उपरांत डीआरसीसी महिसोना में महादलित टोला के किशोर-किशोरी समूह के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक संजय कुमार द्वारा कौशल युवा प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर कोर्स, सॉफ्ट स्किल एवं लैंग्वेज स्किल, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन के द्वारा 21वीं सदी के कौशल के बारे जानकारी दी गयी. कल्याण विभाग के सब डिविजनल वेलफेयर ऑफिसर सुधीर कुमार ने नशा से दूर रहने, बाल श्रम के दुष्परिणाम आधुनिक एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज को नयी दिशा देने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने साक्षरता दिवस पर अपने घर के बच्चों को साक्षर बनाने का संकल्प लेने का अनुरोध किया. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने 100 दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा कर साक्षरता के महत्व को विस्तार से बताया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता, विभा कुमारी, प्रखंड समन्वयक उड़ान के राज अंकुश शर्मा, सभी महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, विकास मित्र सहित दर्जनों सेविका एवं किशोर, किशोरी समूह के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें