पूर्णिया. एमएलसी सह बिहार के भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की कमान सौंपे जाने से वैश्य समाज के लोगों में हर्ष है. डा. जायसवाल के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के उपरांत अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन आगामी 29 सितंबर को यहां उनका नागरिक अभिनंदन करेगा. रविवार को उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने पंकज साह के आवास पर एक बैठक आहूत की जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रमंडलीय अध्यक्ष सर्जन डॉ ओम प्रकाश साहा कर रहे थे. इस बैठक में सर्जन सह भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया और डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया. बता दें कि मिटिंग में वैश्य समाज के सौ लोग अधिक लोग मौजूद थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार मंत्री डॉ. जायसवाल के नागरिक अभिनंदन के कार्यक्रम की सफलता को लेकर 21 सदस्यीय टीम बनाई गई है. इसमें अनिल साह और अरविंद साह उर्फ़ भोला को सह संयोजक बनाये गये हैं. आरती जायसवाल को कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार को सह कोषाध्यक्ष, डॉ. अनुज को मीडिया प्रभारी और शरद कुमार साह को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है