17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया में डेंगू का प्रकोप, पुलिस लाइन इलाके में घर-घर जाकर लिये गये सैंपल

Gaya News : डेंगू को लेकर पुलिस लाइन इन दिनों हॉट-स्पॉट बन गया है. यहां पर अब तक 12 डेंगू पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

गया. डेंगू को लेकर पुलिस लाइन इन दिनों हॉट-स्पॉट बन गया है. यहां पर अब तक 12 डेंगू पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एहतियात बरतने की दिशा में काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि डेंगू के लिए बना हॉट-स्पॉट एरिया पुलिस लाइन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए सैंपल ले रही है. कोशिश की जा रही है कि लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके. पीड़ित वाले इलाकाें में हर दिन दो टाइम फॉगिंग व लार्वा मरने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 55 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. पुलिस लाइन में 12 डेंगू पॉजिटिव सामने आये हैं. पिछले वर्ष भी इस इलाका को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया था. डॉ हक ने बताया कि एएनएमएमसीएच के डेंगू स्पेशल वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 13 कंफर्म व पांच सस्पेक्टेड मरीज शामिल हैं. हर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.

लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत

डॉ हक ने बताया कि माॅनसून के समय डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है. डेंगू संक्रमित मादा मच्छरों, मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से इंसान में फैलता है. इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर के जोड़ों और आंखों में दर्द, मतली और दाने होते हैं. अमूमन यह एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है. लेकिन, कई लोगों को गंभीर रूप से डेंगू होता है. इससे जान को खतरा भी हो जाता है. डेंगू के मच्छर छत पर रखे खुले टैंक, ड्रम, बैरल और इसी तरह के बर्तनों में जमा पानी में पनपते हैं. उन्होंने कहा कि खुले बर्तन, गमला या टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दें. डेंगू मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें. मच्छरों के अधिक होने के समय जैसे सुबह व शाम में बाहर जाने से बचें. घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. पानी में मच्छर मारने वाली दवा का इस्तेमाल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें