23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेडी वीमेंस : मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए छात्राओं को किया गया जागरूक

जेडी वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग, दर्शनशास्त्र विभाग और लायंस क्लब ऑफ पटना हारमनी की ओर से वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के पूर्व एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग, दर्शनशास्त्र विभाग और लायंस क्लब ऑफ पटना हारमनी की ओर से वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के पूर्व एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय मेंटल हेल्थ था. मुख्य वक्ता के तौर पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ बिंदा सिंह थीं. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया कि आज के समय में पूरे विश्व में मानसिक समस्या सबसे बड़ी समस्या है. इससे ज्यादातर लोग अवसाद और तनाव से ग्रसित हैं. भारत आज युवाओं का देश है और त्रासदी यह है कि उनके ही द्वारा आत्महत्या की घटना ज्यादातर होती है. छात्राओं ने अपनी समस्या संबंधी अनेक प्रश्न भी किये जिसके उपाय और निदान की जानकारी साइकोलॉजिस्ट डॉ बिंदा सिंह ने विस्तृत रूप से दी. लायंस क्लब ऑफ पटना हारमनी की प्रेसिडेंट डॉ बिधु रानी ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें मेंटल स्ट्रेस से बचने की सलाह दी. कार्यक्रम में किरण शाही, नमि लता,अमिता गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव उपस्थित थे. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि आज के समय में हर समस्या का समाधान है. अगर पर मानसिक तौर पर परेशान हो रहे तो कॉलेज के काउंसेलिंग सेल से ले सकती है या अपने टीचर से बात कर सकती हैं. डॉ वीणा अमृत ने कहा कि आज की मांग है कि हम सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रो सुमिता सिंह ने सभी का स्वागत किया. मंच संचालन डॉ दर्शन शास्त्र की हिना रानी ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका प्रो मालिनी वर्मा, प्रो रीता दास, प्रो कुमकुम कुमारी, डॉ ब्रजबाला शाह, डॉ मृणाल मंजरी, डॉ ज्योतिमा, डॉ कुमारी सुमन, प्रो मधु कुमारी, प्रो नंदिनी मेहता, डॉ मंजरी नाथ, डॉ सुपर्णा, डॉ कविता के अलावा छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें