संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर सोमवार को डॉ श्यामल किशोर ने योगदान किया. राजभवन की ओर से शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी थी. टीपीएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्यामल किशोर को कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने बधाई दी. इस अवसर पर डॉ श्यामल किशोर ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा और रिजल्ट के लिए जो शेड्यूल निर्धारित है, उसका पालन करते हुए समय से कार्य पूरा कराना है और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सहयोग से व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाने की हर संभव कोशिश करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है