प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) के तर्ज पर तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भी अब प्रसुताओं और नवजात बच्चों के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर मेटरनिटि एंड नियोनेटल केयर यूनिट (एमएनसीयू) आरंभ किया जा रहा है. इसके समुचित संचालन के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नियुक्त चिकित्सक डॉ रफिक रजा की प्रतिनियुक्ति तारापुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि तारापुर अनुमंडल अस्पताल है. जहां सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था है. ऐसे में प्रसव के बाद नवजात शिशुओं के लिये इलाज के लिये वहां एक भी शिशु विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं थे. इसे लेकर वहां डॉ रफिक रजा को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो सिजेरियन प्रसव या सामान्य प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को होने वाली परेशानियों का इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनएमसीयू के लिये तारापुर अनुमंडल अस्पताल में कुल 15 बेड की व्यवस्था की गयी है. विभाग को रेडियेंट वॉर्मर व फोटोथेरिपी के लिये विभाग को जानकारी दी गयी है. विभाग से दोनों उपकरण मिलने के बाद वहां इंस्टॉल किया जायेगा. जिसका लाभ अनुमंडल क्षेत्र के गर्भवतियों और नवजात शिशुओं को मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है