मुख्य सरगना शुभम के मोबाइल दुकान से चोरी की एलइडी टीवी बरामद, जाली रसीद बनाकर बेचता था चोरी का समान, प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. एसडीपीओ आवास के समीप रविवार को सबमर्सिबल मोटर व बीते माह राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय से एलइडी टीवी चोरी मामले का खड़गपुर पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पांच चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही एलइडी टीवी को भी बरामद किया गया. ये बातें एसडीपीओ चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. एसडीपीओ ने बताया कि जिला परिषद मार्केट से रविवार को सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के महादेवपुर मोहल्ला निवासी राम मंडल के पुत्र अमन कुमार, रामचंद्र यादव के पुत्र अंकित कुमार, सुबोध मंडल के पुत्र सत्यम कुमार, पूजम कुमार के पुत्र गोलू कुमार, पश्चिमी आजिमगंज निवासी सुनील साह के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हमलोग चोरी कर समान बेचने के लिए शुभम को देते थे. शुभम का एक मोबाइल का दुकान है. जिसके बाद शुभम के दुकान से ही चोरी की एलईडी टीवी को बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि शुभम के दुकान में चोरी के समान की जाली रसीद भी बनाई जाती है. इसके बाद समान को बेच दिया जाता था. इसका मुख्य सरगना शुभम कुमार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है