डुमरा. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित की जा रही मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ सोमवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन कार्य दिवसों में प्रात: 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा. जिले के पशुपालक उक्त अवधि में टॉल फ्री नंबर-1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित कॉल सेंटर में पशु की चिकित्सा के लिए संपर्क कर सकते हैं. संपर्क के उपरांत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में दो ग्रामों का भ्रमण किया जाएगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा व विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस मौके पर जिला पशुपालन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है