24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एचएम खुशनंदन मंडल को मिला वैश्विक शिक्षक-रत्न अवॉर्ड

राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल को वैश्विक "शिक्षक रत्न " अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया गया है.

रुन्नीसैदपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल को वैश्विक “शिक्षक रत्न ” अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया गया है. विगत 08 सितंबर को नई दिल्ली स्थित इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ वीके कृष्णन मेनन भवन सभागार में आयोजित प्रथम वैश्विक शिक्षक सम्मेलन सह अंतरराष्ट्रीय समरसता समन्वय सम्मेलन व विचार प्रेजेंटेशन के अवसर पर कर्म भूमि के क्षेत्र में शिक्षा, समाजसेवा, वैश्विक शांति एवं सुरक्षा, मानवाधिकार, राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण विश्व बंधुत्व संबंध को नैतिक समर्थन व कार्य के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे न्यायमूर्ति परमानंद झा, भूटान सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री किंजांग दोरजी, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव, नेपाल के प्रतिनिधि सभा के उपसभा प्रमुख इंदिरा राणा मगर, मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री रवि करण साहू, अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ऐके सिंह द्वारा संयुक्त रूप से यह अवार्ड प्रदान किया गया. श्री मंडल ने अपने विचार प्रेजेंटेशन में भारत की वैदिक कालीन संस्कृति, प्रतिष्ठा, शक्ति व पंचशील सिद्धांत को अपना कर विश्व शांति स्थापित करने एवं सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सदस्य बनाए जाने की जोरदार मांग प्रस्तुत की. मौके पर देश-विदेश के चर्चित शिक्षक, शिक्षाविद, राजनयिक व वृंदावन के महामंडलेश्वर मौजूद थे. फोटो – पुरस्कार प्राप्त करते प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें