बाराचट्टी. सड़क निर्माण न होने के विरोध में अंमकोला पंचायत के ग्रामीण सड़क पर उतरे. सड़क निर्माण न होने के विरोध में ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-लखईपुर सड़क पर हल चलाया और धान की रोपाई भी की. सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव के नेतृत्व में उतरे ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के ढुलमूल रवैया के विरोध में ऐसा निर्णय लेना पड़ा है. लोगों ने बताया कि लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क का हाल काफी बुरा हो गया है. इस पर वर्षा ऋतु के दिनों में तो चलना और मुश्किल भरा काम हो गया है. इस सड़क का निर्माण पिछले सात सालों से नहीं हुआ है. जिस कारण सड़क पर कई गड्ढे ऊपर आये हैं. इन गड्ढों में वर्षा का पानी जमा रहता है, जिस कारण आये दिन लोग उसमें गिर कर घायल हो जा रहे हैं. सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सांसद विधायक से कई बार गुहार लगायी. लेकिन, इस दिशा में अब तक कुछ भी नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है