17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व नप अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

शहर के वार्ड संख्या 17 में धोबी पट्टी के पास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सांसद डॉक्टर जावेद आजाद व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया.

करीब 52 लाख 54 हजार रुपये की लागत से कराया जायेगा सड़क का निर्माण किशनगंज.शहर के वार्ड संख्या 17 में धोबी पट्टी के पास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सांसद डॉक्टर जावेद आजाद व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क वार्ड संख्या 17,15 व 16 से होकर गुजरेगी. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि नगर का विकास होना अच्छी बात है. विकास को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए. साथ ही निर्माण कार्य भी गुणवत्तापूर्ण हो. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में जहां जहां सड़क व नाला नहीं है वहां सड़क व नाला का निर्माण बारी बारी से करवाया जाएगा. करीब 52 लाख 54 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना हैं. उन्होंने कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के साथ विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में चल कई कई योजनाओं के पूरा होने से शहर का कायाकल्प हो जाएगा. इस दौरान वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद रूमकी सरकार, पार्षद प्रतिनिधि नौसर नजीरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, शमशीर अहमद दारा, कांग्रेस नेता असगर अली पीटर, तौसीफ अंजर, आजाद साहिल, सरफराज खान, शंभू यादव, सादिक इकबाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें