कटैया-निर्मली कैलाशपुरी मेला सचिव सुनील पासवान ने एसपी व डीएसपी को आवेदन देकर कांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. मेला सचिव पासवान ने बताया कि बीते 07 अगस्त को पुलिस प्रशासन और पिपरा सीओ उमा कुमारी मेला की जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया. मेला सचिव को चिह्नित जगहों पर पिलर गलाने का निर्देश दिया. जहां बीते रविवार को मेला सचिव मेला समिति के सदस्य और स्थानीय युवाओं के साथ चिह्नित किए गए स्थल पर पिलर गला रहे थे. इसी क्रम में दर्जनों व्यक्तियों ने लाठी, फट्ठा, भाला, फारसा से लैश होकर पहुंचे और मेला सचिव सहित अन्य लोगों से गाली गलौज करते मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद मेला सचिव द्वारा 24 लोगों को नामजद करते हुए पिपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई. दिये आवेदन में बताया गया है कि नामजद आरोपियों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है