लूटी गयी मोबाइल बरामद
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के डकही घाट-वीणा रोड में दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया. सदर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 17 अगस्त को फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वाय से डकही घाट-वीणा रोड में दो बाइक पर सवार 06 अपराधियों ने हथियार के बल पर एक मोबाइल सहित सात पार्सल लूट लिया था. इस संदर्भ में 18 अगस्त को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में लूटी गयी मोबाइल सहरसा जिला के बिहरा थाना खोनहा वार्ड नंबर 12 निवासी कैलाश कुमार के पास से बरामद किया गया. साथ ही उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में बताया कि नगर परिषद वार्ड नंबर 04 गौरवगढ़ निवासी नीतीश कुमार से खरीदा है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में नीतीश कुमार ने बताया कि मोबाइल गौरवगढ़ वार्ड नंबर 06 निवासी अमित कुमार से सस्ते दाम में खरीदा है. तत्पश्चात अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में वह कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य अपराधी नगर परिषद वार्ड नंबर 28 निवासी मिट्ठू कुमार एवं वार्ड नंबर 27 निवासी आजाद कुमार के साथ घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. तीनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, ज्योति कुमारी, रंजीत कुमार, सिपाही मनीष कुमार, संतोष कुमार जायसवाल, पिंटू कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है