मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से गायब युवती प्रेमी से शादी करने के छह साल बाद थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि पता ही नहीं था कि उसके पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा रखा है. जब उसके ससुराल खोजते हुए पुलिस पहुंची है तब इसकी जानकारी हुई है. उसको पति के साथ ही रहना है. अब पुलिस लड़की का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने की कवायद में जुट गयी है. बताया जाता है कि पुलिस बीते छह सालों से युवती की तलाश में जुटी थी. लेकिन, उसका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की युवती ने सकरा इलाके के एक युवक से शादी कर ली है. वह उसके साथ ही रहती है, जिसके बाद पुलिस ने युवक के घरवाले पर दबिश बनाना शुरू किया. इसके बाद सोमवार को युवती थाने पर पहुंची. केस के आइओ राजेश पंडित ने युवती से पूछताछ की. युवती ने पुलिस को बताया की वह सकरा के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. उसी के साथ भाग निकली थी. उससे वह शादी भी कर ली है. दोनो से एक बच्चा भी है. वह पति के साथ पंजाब में रह रही थी. उसे जानकारी हुई की पुलिस ससुराल पहुंचकर उसकी तलाश कर रही है. जिसके बाद वह थाने पहुंची. आइओ ने बताया कि युवती से पूछताछ की गई है. युवती ने पति के साथ रहने की इच्छा जता रही थी. उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है