21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर पीड़िता की न्याय की मांग पर छात्र परिषद ने धरना दिया

कॉलेज स्क्वायर में विद्यासागर की मूर्ति के सामने किया धरना

कॉलेज स्क्वायर में विद्यासागर की मूर्ति के सामने किया धरना कोलकाता. कॉलेज स्क्वायर में विद्यासागर की मूर्ति के सामने सोमवार को छात्र परिषद के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर आरजी कर कांड में न्याय की मांग की. पूर्व घोषणा के मुताबिक, छात्र परिषद के कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रियंका चौधरी व पूर्व अध्यक्ष सौरभ प्रसाद के नेतृत्व में यह आंदोलन किया. केंद्रीय कमेटी के सदस्य तपन अग्रवाल, प्रदीप प्रसाद, सुमन पाल, हावड़ा जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जोगिंदर राय (यादव) समेत अन्य नेता मौके पर पहुंचे थे. धरना पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही व प्रशासन की उदासीनता के कारण आरजी कर कांड हुआ. हद तो तब हो गयी, जब इस मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की बजाय पुलिस व पूरा प्रशासन मामले को दबाने में जुट गया. प्रियंका ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा इस बात से उजागर होती है कि वह सुप्रीम कोर्ट में महंगे वकील रखकर अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं. जबकि मामले की गंभीरता के देखकर राज्य के लोग सड़कों पर उतर कर न्याय की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार मौन बैठी है. छात्र परिषद इस मामले में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक लगातार आंदोलन जारी रखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें