आसनसोल.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के मामले की धीमी सीबीआइ जांच और शीर्ष कोर्ट में केस पर सुनवाई टलने के खिलाफ आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की ओर से यहां आसनसोल कोर्ट के पास धरना प्रदर्शन किया गया. धरना मंच पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी और अन्य जिला व ब्लॉक स्तर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रसेनजीत पुईतुंडी ने चिंता जताते हुए कहा कि आरजी कर की घटना को हुए एक माह हो गये और मामले की जांच सीबीआइ कर रही है.लेकिन आज तक असल दोषी चिह्नित नहीं किये गये. कांग्रेस के मुताबिक हैरानी है कि रेप व मर्डर के केस की जांच करने के बजाय केंद्रीय एजेंसी आरजी कर में भ्रष्टाचार व वित्तीय धांधली की तफ्तीश में लग गयी है. उक्त घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भी आड़े हाथ लिया गया.वहीं सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई पहले पांच सितंबर को हुई. फिर टल कर नौ सितंबर को हुई. अब अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी. घटनाक्रमों के आधार पर ब्लॉक कांग्रेस को लगता है कि राज्य की मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के बीच सेटिंग हो गयी है. इन सब के खिलाफ आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. धरना मंच पर आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम, हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह के साथ अशोक राय, कंचन दे, राहुल रंजन, रवि यादव, विश्वनाथ यादव, मोहम्मद फकीर सहित तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है