17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीपीसी का विद्यार्थियों के लिए जागरूकता अभियान

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रानीगंज थाने की निमचा चौकी की पुलिस ने स्कूली विद्यार्थियों के मन से डर दूर करने के लिए जेके नगर हाइस्कूल के छात्रों के पास पहुंच कर बाल तस्करी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया.

रानीगंज.

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रानीगंज थाने की निमचा चौकी की पुलिस ने स्कूली विद्यार्थियों के मन से डर दूर करने के लिए जेके नगर हाइस्कूल के छात्रों के पास पहुंच कर बाल तस्करी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया. इसके अलावा बाल विवाह को रोकने, साइबर फ्रॉड से निपटने, ड्रग्स से दूर रहने आदि विषयों पर भी बात की. साथ ही छेड़खानी से बचाव व सेफ ड्राइव सेव लाइफ के संबंध में भी जानकारी दी गयी.

जागरूकता शिविर में रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्ता, निमचा फांड़ी के आइसी मलय दास, रानीगंज के सेकेंड ऑफिसर इंस्पेक्टर अजय बाग, साइबर क्राइम डिवीजन ऑफिसर अफजल राजा, जेके नगर एसबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल मुंशी, जेके नगर हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक मोहम्मद शमीम समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. विद्यार्थियों को कई टेलीफोन नंबर दिये गये, जिनके माध्यम से संकट की स्थिति में पुलिस प्रशासन से संपर्क करने तथा किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिए उनका उपयोग करने को कहा गया.

शिविर में हिस्सा लेने आये अधिकारियों ने अपने अनुभव को स्कूल की छात्राओं के साथ साझा किया. इस बारे में विकास दत्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को संकट की स्थिति से निपटने के तरीके बताये गये. उन्हें यह भी बताया गया कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो वे तुरंत अपने अभिभावकों को बताएं और पुलिस का सहारा लें. इसके लिए उन्हें कुछ नंबर भी दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें