मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड के लगभग एक दर्जन गावों में जनसंवाद का आयोजन किया. संग्रहे खूर्द, परिहारा एवं महुलिया पंचायत के विभिन्न गावों में आयोजित जनसंवाद में मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. वहीं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया. जबकि शेष समस्याओं के यथाशीघ्र निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने संग्रहे खुर्द पंचायत के ग्राम जाला में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम बिनवाडीह में दुर्गा मंडप के समीप, संग्रहे खूर्द गांव के पंचायत भवन में समीप, ग्राम संग्रहे कला के टोला झपहा में, संग्रहे बस स्टैंड में, ग्राम चमरही मस्जिद के समीप, ग्राम गिदहा में चबुतरा के समीप, परिहारा देवी मंडप के समीप, कितासोती कला में देवी मंडप के समीप तथा महुलिया में छठ घाट शिव मंदिर के समीप जनसंवाद का आयोजन किया. श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पूरे झारखंड में काफी तेजी से विकास कार्य हो रहा है. मूलभूत सुविधाओं सहित सामाजिक क्षेत्रों में भी काफी कार्य किया गया है. राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार गढ़वा में जिस तरह से पिछले साढ़े चार वर्षां में विकास कार्य हुआ है, पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. पहले के 19 साल के मुकाबले गत साढ़े चार साल का कार्यकाल भारी पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं जनसेवा करने की नियत होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है