25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले में युवक घायल, हाथी भगाने में वन विभाग की टीम भी लगी

हमले में युवक घायल, हाथी भगाने में वन विभाग की टीम भी लगी

गढ़वा जिले के भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो गांव निवासी बिनोद सिंह (35 वर्ष) हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 108 एम्बुलेंस के सहारे रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनी नगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घायल बिनोद सिंह बकरियां चराने रोदो तिलौयाटांड के जंगल मे सुबह करीब 10 बजे गये थे. इसी बीच जंगल मे डेरा जमाये हाथी ने उसे पटक कर घायल कर दिया. पटके जाने के बाद बिनोद सिंह के साथ गाय बकरियों को चराने गये चरवाहों ने आवाज सुनकर शोरगुल करते हुए भागकर अपनी जान बचायी. वहां गांव जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद एकत्रित होकर ग्रामीणों ने जंगल पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घविनोद सिंह का दोनों पैर टूट गया है. वही शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. गौरतलब है कि गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा, रंका, भंडरिया एवं चिनिया में पिछले 15 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. वह फसल नष्ट कर रहे हैं. इससे ग्रामीण भयभीत है. हालांकि वन विभाग ने बांकुड़ा से सात सदस्यीय टीम बुलाकर हाथी भगाने का प्रयास कर रहा है. बीती रात टीम ने हाथियों को रमकंडा वनक्षेत्र के करमाटिकर से खदेड़कर भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो गांव में पहुचाया था. इसी बीच सोमवार को हाथियों के झुंड ने हमला करते हुए एक व्यक्ति को पटककर घायल कर दिया.

बिराजपुर एवं मुरली गांव में मचाया उत्पात : इधर रमकंडा व भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर व मुरली गांव में बीती रात हाथीयों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए तीन किसानों के करीब साढ़े तीन एकड़ खेतों में लगी धान व मक्के की फसल रौंद कर बर्बाद कर दिया. जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई, उनमें बिराजपुर गांव निवासी महेंद्र साव, कलावती देवी एवं मुरली गांव निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह शामिल है. पीड़ित किसानों ने हाथियों के झुंड को जल्द खदेड़ने के साथ मुआवाजे की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि 35 से 40 की संख्या में मौजूद हाथी रात में अलग-अलग होकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं. इधर बिराजपुर वन समिती के अध्यक्ष नन्हेंस्वर सिंह ने जाकर इसकी जानकारी ली एवं पीड़ित को हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही.

हथिनी ने दिया दो बच्चों को जन्म

ग्रामीणों ने बताया कि मुरली एवं तिलैयाटाड गांव के रमकंडा भंडरिया मुख्य मार्ग में सड़क किनारे कर्माटीकर के पास जमे हाथियों के झुंड की एक हथिनी ने दो बच्चे की जन्म दिया है. हांलाकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं. ग्रामीणों एवं चरवाहों ने बताया कि उन्होंने झुंड में दो छोटे हाथी के बच्चेों को देखा है, जो पहले नहीं दिखे थे. ग्रामीणो ने कहा कि अब बच्चों के जन्म के बाद हाथियों का झुंड अब कुछ दिन इसी जगह के आसपास अपना डेरा जमाये रखेगा.

परिजनों को मिली 10 हजार की सहयोग राशि

घटना के जानकारी मिलने के बाद भंडरिया वन क्षेत्र के वनपाल तुसार कुमार ने मेदिनीनगर सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं विभागीय निर्देश के बाद परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. मौके पर वनकर्मी उपेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य रामराज सिंह, जनेस्वर सिंह, सुकुल सिंह व फूलपत्ती देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें