हाजीपुर. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया है. जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रामाशीष चौक से स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक, गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक होते हुए जौहरी बाजार में वाहनों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने तथा निर्धारित रूट से वाहनों का परिचालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काट कर 1.50 लाख रुपये जुर्माना वसूल की. सभी जुर्माना की वसूली एचएचडी मशीन से की गयी है. एसपी के निर्देश पर शहर में जाम की समस्या को लेकर चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी करने, यातायात नियम का उलंघन करने, नो इंट्री में वाहन लेकर प्रवेश करने तथा निर्धारित रूट से वाहन वाहन का परिचालन नहीं कराने वाले लगभग एक सौ से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा गया. शहर में पहले ही लोगों को दी जा चुकी है यातायात नियम की जानकारी ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को पहले जागरूक किया गया है. अभियान के तहत ही ट्रैफिक पुलिस अब यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती से पेश आयेगी. सोमवार को शहर में सघन वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी गयी है. चालान जमा नहीं करने की स्थिति में दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन को जब्त किया जायेगा. प्रतिदिन शहर में चलाया जायेगा वाहन जांच अभियान थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शहर में यातायात नियम के पालन को लेकर शहर में प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए शहर के सभी चिन्हित स्थानों पर एचएचडी डिवाइस के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. शहर में बेतरतीब तरीके से ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही सड़कों पर ठेला, खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वाले स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही चालान काट कर जुर्माना वसूल करेगी. यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है