हाजीपुर. विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए अब प्रत्येक मंगलवार को मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. मंगलवार की सुबह सुबह 11 बजे से एक बजे से वे समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक की तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम यशपाल मीना ने अपने जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ पने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारी को कहा कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में आ रहे किसी भी अड़चन या बाधा के बारे में उनसे निश्चित रूप से साझा करें, ताकि उसका ससमय निवारण करते हुए विकास की गति को तेज किया जा सके. उन्होंने कहा कि अधिकारी उनसे या जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी मुद्दे को साझा कर सकते हैं. उसका समय पर निवारण किया जाएगा. यह मुद्दा चाहे भवन निर्माण के लिए भूमि का हो या एनओसी का या कोई अन्य मामला. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी मामले को संज्ञान में आने पर त्वरित निष्पादन किया जाएगा. यह समय पर परियोजना पूर्ण करने के लिए जरूरी भी है. बैठक में एडीएम, डीसीसी ,एडीएम (आपदा), एसडीएम , महुआ ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , डीपीआरओ, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है