गड़खा . थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर धर्मबागी बाजार स्थित गणपति सेवा सदन में शुक्रवार को पथरी के आपरेशन के बाद एक किशोर की हुई मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्लीनिक के फर्जी चिकित्सक अजीत पुरी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा प्रशासन ने क्लीनिक को भी सील कर दिया है. गौरतलब है कि मढौरा थाना क्षेत्र के भूआलपुर गांव के 16 वर्षीय युवक की पेट में दर्द हुआ था. जिसे नजदीक के क्लीनिक में परिजन दिखाने ले गये थे. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब गोलू को डॉक्टर के पास ले आये तो डॉक्टर ने पेट में पथरी को होने की बात कहते हुए ऑपरेशन करने को कहा और अंदर ले जाकर मोबाइल पर यूट्यूब से देख कर आपरेशन करने लगा. जब स्थिति बिगड़ गयी तो उसे पटना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया. जहां उसकी मौत हो गयी. हम लोग किसी तरह शव को घर लाये और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद डॉक्टर सहित क्लीनिक के सभी स्टाफ फरार हो गये थे. पुलिस ने मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर गड़खा के बभनइया गांव के अजीत कुमार पुरी को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया. जिसे जेल भेजा गया है. घटना के बाद गड़खा सीओ नीली यादव के साथ पुलिस मोतीराजपुर पहुंच गणपति सेवा सदन को सील कर दिया. उधर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी सजा दी जायेग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है