छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए जारी की गयी दूसरी व तीसरी लिस्ट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आया है. उनके नामांकन की आज अंतिम तिथि है. विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने पूर्व में ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि 10 सितंबर की शाम तक कॉलेज में दूसरी व तीसरी सूची के छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. यह नामांकन का आखिरी अवसर होगा. इसके बाद तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ फॉर्म का वेरिफिकेशन चल रहा है. जिसके बाद नामांकन की एक और लिस्ट जारी की जा सकती है. हालांकि अब नामांकन के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं लिया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद बची हुई सीटों की जानकारी अविलंब विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग को बता दें. जिसके आधार पर वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन अब तक नहीं हो सका है. उन्हें अवसर दिया जा सके. उधर सीवान व गोपालगंज के कुछ कॉलेजों में स्पॉट एडमिशन के लिए आये आवेदनों के वेरिफिकेशन के लिए नौ सितंबर तक तिथि निर्धारित की गयी थी. इन सभी आवेदनों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है. जिस पर नामांकन की सूची आज जारी की जायेगी. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक इस सत्र का एडमिशन क्लोज कर दिया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया क्लोज होने के उपरांत अगले एक सप्ताह में छात्रों का पंजीयन भी हो जायेगा. क्योंकि स्नातक का सत्र पहले ही काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में अक्तूबर-नवंबर के बीच इस सत्र के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आयोजित करायी जा सकती हैं.जिसकी तैयारी अभी से ही परीक्षा विभाग में शुरू कर दी गयी है. जिन छात्र-छात्राओं का पूर्व में नामांकन हो चुका है उनकी कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर ली जा रही हैं. 11 से शुरू होंगी नये नामांकित छात्रों की कक्षाएं : जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन स्पॉट एडमिशन के लिए जारी की गयी पहली, दूसरी व तीसरी सूची के अंतर्गत हुआ है. उनकी कक्षाएं 11 सितंबर से कॉलेज में चलेंगी. नामांकन के समय ही सभी छात्र-छात्राओं को उनका रोल नंबर दिया जा चुका है. वहीं कॉलेज में पूर्व से संचालित कक्षाओं का शेड्यूल भी नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित है. जिसके अनुसार ही नये नामांकित छात्र-छात्राएं अपना-अपना क्लास ज्वाइन करेंगे. क्लास ज्वाइन करते ही छात्रों को सबसे पहले स्नातक में लागू चार वर्षीय सीबीसीएस सिलेबस से संबंधित जानकारी दी जायेगी. पहले दिन इंडक्शन सत्र के बाद विधिवत पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. कॉलेज में वर्ग संचालन के साथ ही प्रायोगिक कक्षाओं का शेड्यूल भी पूर्व में जारी किया जा चुका है. वहीं नियमित रूप से की इ लाइब्रेरी व पुस्तकालय की सुविधा भी छात्रों को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है