नवादा कार्यालय. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आभा एप व भव्य पोर्टल के जरिये मरीजों के इलाज के लिए पर्ची काटी जा रही है. इस व्यवस्था से मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही मरीज को रसीद उपलब्ध करायी जाती है. पिछले कई महीनों के प्रयास के बाद जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आभा एप व भव्य पोर्टल के जरिये मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसके तहत मोबाइल पर ओटीपी आता है. उसे देने के बाद टोकन नंबर जारी होता है. टोकन नंबर मरीज लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाते हैं. इसके बाद मरीज को संबंधित डॉक्टर से मिलने के लिए पर्ची दे दी जाती है. पर्ची मिलने के बाद मरीज संबंधित डॉक्टर से अपना इलाज कर सकते हैं. आभा एप, भव्य पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई कर्मी मरीजों की मदद कर रहे हैं. डीपीएम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद डॉक्टरों से इलाज कराया जाता है. इसके बाद दी गयीं दवाईयां व जांच सहित अन्य डाटा पोर्टल पर उपलब्ध रहता है. मरीज अगली बार कभी भी इलाज के लिए आयेगा, तो डॉक्टर के पास उस मरीज की सारी जानकारी होगी. इससे इलाज के लिए मरीज के लक्षण व बीमारी आदि के बारे में पहले से जानकारी होगी. कई महीनो से हो रहा है आभा ऐप, भव्य पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन पिछले कई महीनों से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शत-प्रतिशत आभा एप व भव्य पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 750 से ज्यादा मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन का सबसे बड़ा लाभ है कि ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होता है. इसमें जांच से लेकर इलाज के लिए दी गयी दवाईयां की जानकारी होती है. बाद में कोई भी डॉक्टर जब उस पुर्जा को देखते हैं, तो सही से पुराने जांच व इलाज के आधार पर मरीज को दवा चलायी जा सकती है. मॉनीटरिंग में भी सुविधा होती है. मरीज एप को स्वयं इंस्टॉल कर नंबर लगाकर अपना जांच बिना भीड़-भाड़ के नंबर में लगे बिना भी करा सकते हैं. एप आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद डॉक्टर से जाकर मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं. डीपीएम अमित कुमार ने कहा कि इस सुविधा का लाभ देने के लिए अस्पताल के कर्मी मदद करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है