17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के बदलते हालात को देखते राजद कार्यकर्ता रहे एकजुट

देश के बदलते हालात को देखते राजद कार्यकर्ता रहे एकजुट

प्रतिनिधि, कुमारखंड

प्रखंड मुख्यालय स्थित एनपी इंटर कॉलेज परिसर में प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. संगठन की मजबूती के लिए नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सुझावों को ध्यान में रखकर मधेपुरा व सुपौल लोकसभा क्षेत्र के 2024 में संपन्न हुए चुनाव के परिणामों की भी समीक्षा की गयी. पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, प्रधान महासचिव मो नजीर उद्दीन नूरी व युवा जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने देश के बदलते हालात को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की. बैठक में टेंगराहा परिहारी निवासी जदयू के विनोद राम व परमानंदपुर निवासी रविन्द्र साह भाजपा छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण किया. बैठक में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश, देवनंदन यादव, अशोक यादव, वीरेंद्र यादव, निर्मल यादव, उमाकांत यादव, चंद्रशेखर यादव, परमेश्वर यादव, अरविंद यादव, चंदन साह, प्रखंड युवा अध्यक्ष चंदकिशोर राम, मुर्तुज आलम, मो रब्बान, उत्तम लाल यादव, शैलेंद्र यादव, राजीव कुमार, मो शाहनवाज, मो रफीक, सुशील कुमार, शंभू दास, मो मुश्ताक आलम, मो नौशाद, छोटेलाल यादव, रामकुमार, विशाल कुमार, शेर सिंह, सत्येंद्र यादव, मो जुबेर, मो नासिर, जयराम यादव, मो मोफीक, चंद्रभूषण महाराणा, राहुल कुमार, शंभू दास, बिंदेश्वरी साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें