12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तर पर खेल मैदान व खेल कार्यालय के लिए भूमि चिह्नित करें : डीएम

जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने क्रमवार विभिन्न विभाग यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, आइसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, नगर निगम, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, मद्य निषेध, राजस्व, बन्दोबस्त, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, पथ निर्माण प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रमवर समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक के कल्याणार्थ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्कील डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न चयनित प्रोजेक्ट के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय भवन का निर्माण, छात्रावास का निर्माण के लिए जमीन का चिन्हित करना, फोकानिया, मौलवी में पास किये हुए छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि देना, तलाकशुदा महिलाओं आदतन रिपोर्ट के आधार पर निष्पादन, सभी छात्रावास का भौतिक निरीक्षण करना सहित अन्य स्किल डेवलपमेंट संस्थान का भवन निर्माण के अलावा पशुपालन विभाग के प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. इसी क्रम में आपदा अंतर्गत लगातार नदियों के जलस्तर में कमी होने के कारण नदी के किनारों में कटाव की संभावना बढ़ जाती है. इसको लेकर अवश्य दिशा निर्देश देते हुए लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाव का परिचालन सुनिश्चित कराने एवं मेडिकल मुहैया भी कराया जाय.

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

बैठक में शिक्षा, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में रही छात्रावास का साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की स्थिति एवं अन्य सुविधा के लिए भौतिक निरीक्षण करने का संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य, नगर निगम, सहकारिता, ग्रामीण विकास, पर्यटन, पथ, ग्रामीण सड़क, भवन निर्माण से संबंधित सभी नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि अपने-अपने विभागों तथा क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करते हुए अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षात्मक बैठक करके रिपोर्ट को जिला मुख्यालय को भेजा जाय. ताकि मुख्य सचिव पटना की ओर से वीडियो कांफ्रेंस में अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यों की प्रत्येक दिन प्रेस विज्ञप्ति बनाकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को भेजा जाय. ताकि सभी कार्यों की सूचना आमजनों के बीच अद्यतन जानकारी उपलब्ध हो पाये.

समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करें

इस बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रक्रियाधीन विकासात्मक कार्यों को विभाग के मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य का पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी पंचायत स्तर पर खेल मैदान एवं खेल भवन का कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजा जाय. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें