27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RPCAUniversity, Pusa, Samastipur, Agriculture news:Business Planning for Farmer Producer Companies आत्मबल की बदौलत तकनीकी ज्ञान हासिल करने की जरूरत : निदेशक

पूसा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचार केंद्र के पंचतंत्र सभागार में बिजनेस प्लानिंग फॉर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनीज विषय पर सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

RPCAUniversity, Pusa, Samastipur, Agriculture news: Five-day training started on Monday on the subject of Business Planning for Farmer Producer Companies

पूसा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचार केंद्र के पंचतंत्र सभागार में बिजनेस प्लानिंग फॉर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनीज विषय पर सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. मधुसूदन कुंडू ने कहा कि किसानों को अपने जागृत आत्मबल के बदौलत तकनीकी ज्ञान हासिल करने की जरूरत है. भूल करना वास्तविक रूप से प्रकृति है जबकि उसे अक्षरशः मान लेना संस्कृति है एवं अपने आप को सुधार कर लेना प्रगति है. कोई भी गिरने वाले व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक बार आत्मबल के सहारे उठने का अवसर प्राप्त होता है. वर्ष 1998 के बाद भारत देश दूध उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया भर में सबसे अव्वल स्थान पर है. सर्वप्रथम कोई भी तकनीकी कार्य करने की दिल में तमन्ना एवं इच्छा होनी चाहिए. तभी कृषकों का छोटा-छोटा समूह एक एफपीओ से जुड़कर व्यवसायी बन सकता है. आगे बढ़ने वाले व्यक्ति छोटे मोटे गलतियों को दरकिनार कर चलने वाले उत्पादक ही सक्सेस होता है. कोई भी व्यवसाय में न्यूनतम से शुरू करना एवं सरलतम को उपहास करने की जरूरत होती है. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का प्रथम दायित्व होता कि किसानों को बिचौलिये से सुरक्षित रखना. जिससे फसलों से तैयार किया गया खाद्यान्न या फिर बनाए गए विभिन्न उत्पादों का समुचित मूल्य किसानों के जेब तक पहुंचाया जा सके. एफपीओ के फंड को किसान हित में उपयोग करने की आवश्यकता है.

RPCAUniversity, Pusa, Samastipur, Agriculture news: Five-day training started on Monday on the subject of Business Planning for Farmer Producer Companies. राज्य के पांच जिलें से एफपीओ सदस्य, एटीएम एवं किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है

प्रशिक्षण का समन्वयक सह व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. रितंभरा ने कहा कि बिजनेस प्लानिंग को बढ़ावा देने के लिए एक सर्वे के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि देश स्तर पर बहुत सारे एफपीओ के निदेशक, सीईओ या फिर सदस्यों को बिजनेस प्लानिंग की जानकारी ही नहीं है. इसलिए प्रशिक्षण का आयोजन कर समुचित ज्ञानवर्धन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में राज्य के पांच जिलें से एफपीओ सदस्य, एटीएम एवं किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रसार शिक्षा अप निदेशक प्रशिक्षण डॉ. अनुपमा कुमारी ने कहा कि एफपीओ के साथ जुड़े सभी सदस्यों को एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है. तभी एक विकसित एफपीओ का निर्माण संभव है. मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावे एटीएम आदित्य पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें