प्रतिनिधि, मुंगेर. 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से मुंगेर के मध्य विद्यालय कलारामपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. जिसे लेकर जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. वहीं शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को बधाई दी है. बताया गया कि प्रदीप कुमार को शिक्षक दिवस पर पटना को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया गया. जो अपने विद्यालय मे अनुशासन बनाये रखने, शत-प्रतिशत ड्रेस कोड विद्यालय में सुनिश्चित करने, प्रतिमाह बच्चों के विकास के लिये अभिभावक बैठक करने, सप्ताह में दो बार ग्राम भ्रमण कर बच्चों को जानकारी देने, नवोदय, सैनिक स्कूल आदि में प्रवेश के लिये एक घंटे निशुल्क शिक्षा बच्चों को देने, विद्यालय को बच्चों के अनुसार शैक्षणिक माहौल देने, विद्यालय में बेहतर र्स्माट क्लास संचालन आदि के लिये सम्मानित किया गया. प्रदीप कुमार को इससे पहले भी साल 2023 में एससीईआरटी के निदेशक सज्जन कुमार द्वारा प्रज्ञा अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि साल 2006 में खड़गपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, 2011, 2020 तथा 2022 में डीईओ और साल 2022 में 73 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम के हाथों प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सम्मानित हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है