28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: tap water scheme नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को नियमित करने की मांग

Regularize the maintainer in tap water scheme स्थानीय कल्याणपुर कालाजार भवन में सोमवार को बिहार राज्य अनुरक्षक संघ कल्याणपुर की बैठक हुई.

Samastipur News: Demand to regularize the selected maintainer in tap water scheme

Samastipur News:कल्याणपुर : स्थानीय कल्याणपुर कालाजार भवन में सोमवार को बिहार राज्य अनुरक्षक संघ कल्याणपुर की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने की. संचालन प्रखंड सचिव दीपक कुमार कर रहे थे. मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार कुशवाहा जिला अध्यक्ष बिहार राज्यअनुरक्षक संघ भी उपस्थित रहे. बैठक में नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल करने, नल जल योजना में उपभोक्ता से बकाया राशि का भुगतान कराने, नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को नियमित करने, चयनित अनुरक्षक को स्वयं के बैंक खाता में भुगतान करने, अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने.

Samastipur News: Demand to regularize the selected maintainer in tap water schemeये हैं इनकी प्रमुख मांगें

नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक व कर्मी का बकाया मानदेय का भुगतान करने, नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र पड़ने वाले अनुरक्षक व कर्मी को नियमित करने,नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक व कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने,यह कार्यक्रम पुनः बीडीओ कार्यालय के समक्ष भी हुआ. साथ में अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ को भी दिया गया. बैठक में मुकेश कुमार महतो, सुजीत कुमार, अंजय कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, दीपक चौधरी, नरेन्द्र कुमार ठाकुर, नरेन्द्र कुमार नागमणि, दीपक कुमार ठाकुर, रामबाबु महतो, सुमित्रा देवी, मनोज सिंह, झगरू साह, आदित्य भुषण, बैजनाथ दास, अरविन्द कुमार राय, रामकेवाल ठाकुर, सुंदेश्वर चौधरी, अमरेश कुमार साह, राजवीर कुमार, जयनारायण राय, सुमन कुमार, रामचंद्र साह,जितेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें