सरिया. सरिया बाजार स्थित रांची-दुमका मुख्यमार्ग रेलवे फाटक एलसी 20 एसपीएल/टी पर रेलवे मशीन पैकिंग से कार्य करवायेगी. इसके लिए चार घंटा सड़क मार्ग चार घंटे अवरुद्ध रहेगा. सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो और सरिया बाजार में जाम नहीं लगे, इसके लिए वाहन चालकों से परिवर्तित मार्ग से आवागमन करने की अपील रेलने ने की है. वरीय अनुभाग अभियंता /(रेल पथ) हजारीबाग रोड ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर-सरिया को लिखित रूप में दी है. रेलवे फाटक संख्या रेलवे फाटक एलसी 20 एसपीएल/टी पर 10/11 सितंबर 2024 मंगलवार की रात 12:30 बजे से बुधवार सुबह 4:00 बजे तक मशीन पैकिंग से काम किया जायेगा. मरम्मत कार्य को लेकर उक्त अवधि के बीच सड़क यातायात पूर्णत: बंद रहेगा. सरिया थाना को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इस समयावधि के बीच सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा. इसकी प्रतिलिपि स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी हजारीबाग रोड व वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) गोमोह को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है