बरहमसिया पंचायत के झांझ में 34.45 लाख की लागत से हुआ था निर्माण
बिरनी.
बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत के झांझ में बना चेकडैम टूटने से किसानों में मायूसी है. पिछले दिनों हुई बारिश में चेकडैम ध्वस्त हो गया. इससे कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है. 20 जनवरी 2024 को चेकडैम का शिलान्यास किया गया था. मालूम रहे कि चेकडैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग ने कराया था. संवेदक संवेदक गांधेश्वरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के महेंद्र कुमार ने 34 लाख 45 हजार 560 रुपये की लागत से इसकी निर्माण किया था. चेकडैम की लंबाई 16 मीटर, गार्डवाल की लंबाई 20 मीटर व ऊंचाई दो मीटर तय थी. शिलान्यास के दौरान उपस्थित विधायक व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता चित्तरंजन प्रसाद सिंह ने कहा था कि चेकडैम बनने के बाद इसकी सार्थकता दिखेगी, अभी जब झांझ में चेकडैम स्थल के दोनों ओर खेती हो रही है, तो चेकडैम बनने के बाद इसाक अधिक लाभ किसान उठा सकेंगे. लेकिन, पिछले दिनों हुई भारी बारिश में चेकडैम टूट गया और किसान इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं. पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि निर्माण के दौरान ही संवेदक को गुणवत्ता के साथ काम करने की हिदायत दी थी, लेकिन संवेदक ने किसी की नहीं सुनी. नतीजा यह निकला की निर्माण के बाद पहली बार हुई भारी बारिश में चेकडैम बह गया.15 अक्तूबर के बाद शुरू होगा काम : जेईलघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विजय रवानी ने कहा कि संवेदक को चेकडैम को पुनः तोड़कर बनाने का निर्देश दिया गया है. कहा के 15 अक्तूबर के बाद काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है