चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के पास मांगों को लेकर सप्लाई मजदूरों ने डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार से दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन शुरू किया. सुबह छह बजे से लगभग 200 सप्लाई मजदूर धरना पर बैठ गये. नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सप्लाई श्रमिकों के बदौलत चंद्रपुरा प्लांट चल रहा है. उनके स्थायीकरण पर डीवीसी प्रबंधन का ध्यान नहीं है. जबकि इस मामले को लेकर कई बार त्रिपक्षीय वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनने के कारण श्रमिकों का अगस्त महीने का पेमेंट अभी तक नहीं मिला है. झामुमो नेता सह मंत्री प्रतिनिधि जदू महतो ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन को सप्लाई श्रमिकों की मांगों को पूरा करना चाहिए. संघ के पूर्व सचिव अखलाक हुसैन ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन से दस सूत्री मांग की गयी है, मगर सकारात्मक पहल नहीं हुई. कार्यकारी अध्यक्ष खेमचंद महतो ने कहा कि 11 व 12 सितंबर को प्लांट में टूल डाउन आंदोलन और 14 से अनिश्तिकालीन गेट जाम आंदोलन होगा. धरना-प्रदर्शन में झामुमो नेता सुभाष महतो, मो समीद, भाकपा नेता इस्लाम अंसारी सहित सप्लाई श्रमिक मो साबीर हुसैन, राजेश विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, एसइ अंजूम, मो आजाद हुसैन, समसुद्दीन अंसारी, डेगलाल गोप, शंकर महतो, कैलाश महतो, वाल्मीकि गुप्ता, जयलाल महतो, एस मजूमदार, उर्मिला देवी, फुलमुनी देवी, मालती देवी, अरविंद पटेल, मनोज कुमार, परमेश्वर महतो, माणिक गोरांई, विक्रम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है