9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं दबाव में नहीं, बल्कि हकीकत बतायें : राज्यपाल

पोड़ैयाहाट के डांड़े पंचायत में महिलाओं के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया संवाद

राज्यपाल संतोष गंगवार पोड़ैयाहाट के डांड़े पंचायत भवन पहुंचकर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान महिला स्वयंसेवी संस्थाओं से उनकी आर्थिक तरक्की के बारे में पूछा. उन्होंने गांव की महिलाओं से सरकार की ओर से मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ पर संवाद किया. संवाद के दौरान राज्यपाल ने महिलाओं ने से कहा कि आप दबाव में नहीं बल्कि जो सही है, उसे बतायें. राज्यपाल संतोष गंगवार के पोड़ैयाहाट पंचायत भवन पहुंचने पर जिला पुलिस बल के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसएसजी से जुड़कर आर्थिक लाभ की जानकारी से कराया रूबरू मुख्य कार्यक्रम महिलाओं के साथ संवाद को लेकर राज्यपाल ने पंचायत भवन में पहुंची महिलाओं के साथ बातचीत कर उनकी आर्थिक विकास से जुड़ी बातों पर बल दिया. कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया सपना अग्रवाल भी मौजूद थीं. महिला कल्पना देवी ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया आवास योजना का भी लाभ मिला है. महिला समूह से जुड़ी रहने की वजह से उनके अलावा अन्य महिलाओं को भी लाभ मिला है. प्रधानमंत्री की ओर से दिये अन्य लाभ की वजह से आर्थिक रूप से बेहतर हो रही हैं. कल्पना देवी ने बताया कि 2017 में एसएचजी से जुड़ने के बाद बकरी पालन आरंभ किया, आज स्थिति बेहतर हो गयी है. कल्पना देवी से राज्यपाल द्वारा पूछे जाने पर कि वह कितना कमा लेती हैं, तो बताया कि साल में एक लाख के करीब कमाई हो रही है. वहीं रूपाली देवी ने कहा कि एसएचजी से जुड़ कर उनके द्वारा लिया गया ऋण कम ब्याज की वजह से काफी लाभ मिला है. मधु देवी ने भी अपनी बातों को रखा. राज्यपाल ने महिलाओं से मांगा सुझाव डांड़े गांव की महिलाओं से राज्यपाल श्री गंगवार द्वारा सुझाव मांगने पर अंजु देवी ने कहा कि काफी दुख की बात है कि अब तक डांड़े में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. कभी दवा लेने पहुंचती हूं, तो आवश्यक दवा भी नहीं मिल पाती है. अस्पताल में चिकित्सक भी नहीं है. डांड़ें गांव सबसे बड़ा गांव है. बताया गया कि स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की भी कमी है. वर्ग वार शिक्षक नहीं रहने की वजह से बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती है. महिलाओं ने अन्य स्कूलाें के बारे में भी बताया कि अधिकतर स्कूल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहा है. राज्यपाल ने महिलाओं से कहा कि किसी के दबाव में नहीं बोलें, जो सच है बतायें. महिलाओं ने मंईयां योजना की भी तारीफ की. कहा, योजनाओं से खुश हैं. मुखिया सपना अग्रवाल ने भी पंचायत की विशेषता पर फोकस किया व बातों की जानकारी राज्यपाल को दिया. परिसंपत्ति का किया गया वितरण राज्यपाल द्वारा परिसंपत्ति का विवरण भी किया गया. दौरान मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत पूनम देवी व लखी देवी, मुर्गी पालन के तहत ओम प्रकाश सिंह, गंगोत्री देवी, सोहन टुडू के बीच परिसंपत्ति बांटा गया. राज्यपाल के द्वारा छात्रों के बीच साइकिल का विवरण किया गया एवं बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित भी किया गया. आदिवासी नृत्य से किया गया स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल का महिलाओं द्वारा आदिवासी नृत्य कर स्वागत किया गया. दौरान राज्यपाल ने भी कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों की संस्कृति को बखूबी देखा. मौके पर डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेश नथानी मुख्य रूप से मौजूद थे. राज्यपाल का संवाद कार्यक्रम ढानी पंचायत भवन के भीतर मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें